टेक्स्ट टूल कोरेल का सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला टूल है. चाहे Advertisement डिजाईन करनी हो या फिर कोई भी मैगज़ीन इस टूल के बिना कुछ भी संभव नहीं. इसका आइकॉन A जैसे बना होता है, और दुनिया के सभी सॉफ्टवेर में इसका आइकॉन एक जैसा होता है.
हम इस आर्टिकल में केवल टेक्स्ट टूल के बारे में जानेंगे, टेक्स्ट को एडिट करने की ज्यादा जानकारी अगले आर्टिकल में होगी. कोरेल में टेक्स्ट 3 तरह का होता है.
इसकी प्रैक्टिस करने के लिए आप एक बुक लीजिये और फिर जैसे उसमे कुछ लिखा है उसी तरह लिखने की कोशिश करो. अगर आपने कोई टेक्स्ट Artistic में टाइप कर दिया है तो उसे Pick Tool से सेलेक्ट करके पर Right Click करके उसे बदल भी सकते हैं. निचे इमेज 2 में दिखाया गया है.
इसमें Curve करने का आप्शन भी दिया गया है. Paragraph Text का इस्तेमाल हम Books, Magazines, News Papers, etc. में करते हैं. और Artistic टेक्स्ट का इस्तेमाल ज्यादातर Advertisement में करते हैं.
अगर हम इमेज के ऊपर टेक्स्ट लिखने की कोशिश कर रहे हैं तो निचे दी गई विडियो से आसानी से जान सकते हैं ये कैसे करना है.
बस इमेज को ड्रैग करके इम्पोर्ट करके सॉफ्टवेर में लाइए और फिर उस पर टेक्स्ट टूल सेलेक्ट करके लिख दी जिए जो लिखना है. साइज़ सेट करिए और उसका कलर बदल दीजिये. Text Tool के बारे में हम समझ चुके हैं अब कुछ Formatting के बारे में भी जान लेते हैं इसके लिए सामने दिए लिंक पर क्लिक करें - Text Formatting in CorelDraw.
हम इस आर्टिकल में केवल टेक्स्ट टूल के बारे में जानेंगे, टेक्स्ट को एडिट करने की ज्यादा जानकारी अगले आर्टिकल में होगी. कोरेल में टेक्स्ट 3 तरह का होता है.
Image 1: Text Types |
- Artistic Text : अगर हम टेक्स्ट टूल पर क्लिक करके और पेज पर क्लिक करके टाइपिंग स्टार्ट कर देते हैं तो वो Artistic Text होता है. इसे आप डायरेक्ट एडिट और सेलेक्ट कर सकते हैं, और इसका साइज़ छोटा या बड़ा करने के लिए Window Key - Ctrl+8 और Ctrl+2 दबाएँ.
- Paragraph Text: अगर हम टेक्स्ट टूल सेलेक्ट करके फिर पेज पर क्लिक करके Drag करके एक Text Box बना देते हैं. और फिर टाइप करना शुरू करते हैं तो उसे Paragraph Text कहते हैं. इसे हम Direct Edit नहीं कर सकते इसके लिए हमें पहले बॉक्स पर दो बार लेफ्ट क्लिक करना होता है फिर इसे Edit कर सकते हैं. एक बार try करके देखें, ये दोनों Text Options निचे Image 1 में दिखाए गए हैं.
- Curve: ये Option तब उसे किया जाता है जब हम टेक्स्ट को कुछ अलग ढंग से एडिट करना चाहते हैं. या हमारी फाइल/आर्ट पूरी हो चुकी है. इसकी ज्यादा जानकारी अगले आर्टिकल में दी जाएगी. ज्यादातर हम Artistic Text या Paragraph Text पर ही काम करते हैं.
Image 2: Changing the Text Type |
इसमें Curve करने का आप्शन भी दिया गया है. Paragraph Text का इस्तेमाल हम Books, Magazines, News Papers, etc. में करते हैं. और Artistic टेक्स्ट का इस्तेमाल ज्यादातर Advertisement में करते हैं.
अगर हम इमेज के ऊपर टेक्स्ट लिखने की कोशिश कर रहे हैं तो निचे दी गई विडियो से आसानी से जान सकते हैं ये कैसे करना है.
बस इमेज को ड्रैग करके इम्पोर्ट करके सॉफ्टवेर में लाइए और फिर उस पर टेक्स्ट टूल सेलेक्ट करके लिख दी जिए जो लिखना है. साइज़ सेट करिए और उसका कलर बदल दीजिये. Text Tool के बारे में हम समझ चुके हैं अब कुछ Formatting के बारे में भी जान लेते हैं इसके लिए सामने दिए लिंक पर क्लिक करें - Text Formatting in CorelDraw.
Hindi Tutorials: Text Tool In Coreldraw Hindi Tutorial >>>>> Download Now
ReplyDelete>>>>> Download Full
Hindi Tutorials: Text Tool In Coreldraw Hindi Tutorial >>>>> Download LINK
>>>>> Download Now
Hindi Tutorials: Text Tool In Coreldraw Hindi Tutorial >>>>> Download Full
>>>>> Download LINK ng