- Character Formatting - Character मतलब Alphabets, हिंदी में स्वर्ण मतलब अक्षर यहाँ इसे शब्द भी माना जा सकता है. मतलब जब हम किसी टेक्स्ट के रंग, उसके साइज़, और उसके Font को तय कर देते हैं. तो उसे फॉर्मेट कहते हैं. जैसे नोकिया अगर कोई मोबाइल की यूजर मैन्युअल बनता है तो सभी यूजर मैन्युअल का फॉर्मेट एक जैसा है, एक जैसे आइकॉन, एक जैसे फॉण्ट, एक जैसा तरीखा. करैक्टर फॉर्मेट में बस शब्दों की Formatting की सेटिंग की जाती है.
- Paragraph Formatting - ऊपर Formatting का मतलब समझाया जा चुका है. Paragraph Formatting का मतलब यहाँ पूरा पैराग्राफ का फॉर्मेट तय करने से है. मतलब अगर कोई पब्लिकेशन किसी बुक को पहले बना चुका है और उसके फॉर्मेट को दूसरी किताब पर भी लागु करना चाहता है तो वो आपको उसका पूरा फॉर्मेट समझाएगा, दिखायेगा और फिर आपको जो टेक्स्ट Word में या कैसे भी दिया है उसे ठीक उसी फॉर्मेट में सेट करने को कहेगा. बस कोरेल में यही फॉर्मेट आप पहले ही सेट कर सकते हैं और टेक्स्ट को कॉपी करके उसे आटोमेटिक फॉर्मेट कर सकते हैं. इस आर्टिकल में यही आपको समझाया जायेगा.
Image 1: Text Formatting - Character |
टेक्स्ट formatting पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलती है उसके सभी functions कुछ ऐसे हैं. इन्हें जानने के लिए सबसे पहले कुछ Artistic Text में टाइप कर लीजिये और फिर उसे Pick Tool से सेलेक्ट कर लीजिये तो कुछ ऐसे आप्शन दिखेंगे.
- जहाँ Arial लिखा हुआ है वो फॉण्ट है, आप उसे बदल सकते हैं और लिखने का स्टाइल बदल जायेगा.
- जहाँ 24.0 pt लिखा हुआ है वो साइज़ है उसे बढ़ाएं तो साइज़ बड़ा हो जायेगा और छोटा भी.
- निचे Underline का आप्शन है उसे सेट करने पर टेक्स्ट के निचे लाइन बन जाएगी जैसे दिखाई गयी है.
- Strikethru से बीच में लाइन बन जाएगी.
- Overline से ऊपर लाइन बन जाएगी इसे आप सेट कर सकते हैं.
- Upper case में दो आप्शन हैं Small Caps और All Caps दोनों को दिखाया गया है.
- Position में भी दो आप्शन हैं Super or Sub दोनों निचे दिखाई गयी हैं ये Chemistry or Math की किताबों में हम पढ़ चुके हैं.
निचे कुछ और आप्शन हैं जो छिपे हुए हैं. जैसे Character Shift. इन्हें on करने के लिए एक पैराग्राफ टेक्स्ट ड्रा करें और फिर उसमे कुछ एक दो लाइन लिखें. निचे इमेज में हमने ये Character Shift के तीनो आप्शन इस्तेमाल किये हुए हैं.
- Angle: लाल कलर में Angle को आप देख सकते हैं हमने उसका Angle 35 डिग्री किया है. और वो कैसा दिखाई दे रहा है.
- Horizontal Shift: नाम से ही पता चल रहा है यह लेफ्ट और राईट में टेक्स्ट को शिफ्ट करने के काम आएगा.
- Vertical Shift: इसे टेक्स्ट को ऊपर और निचे करने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा.
अगला आर्टिकल Paragraph Formatting है. इसके लिए यहाँ क्लिक करें : Paragraph Formatting in CorelDraw.
How i drow the table
ReplyDeletehttp://hindi-tuts.blogspot.in/2015/06/using-table-in-coreldraw-hindi-tutorial.html
Deleteइस लिंक पर क्लिक करो नन्द किशोर जी पूरी जानकारी दी गयी है. फिर भी कुछ रह जाये तो कमेंट कर देना.
Hindi Tutorials: Character Formatting In Coreldraw Hindi Tutorial >>>>> Download Now
ReplyDelete>>>>> Download Full
Hindi Tutorials: Character Formatting In Coreldraw Hindi Tutorial >>>>> Download LINK
>>>>> Download Now
Hindi Tutorials: Character Formatting In Coreldraw Hindi Tutorial >>>>> Download Full
>>>>> Download LINK xU