Tuesday, 24 December 2013

एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर घर बैठकर पैसे कैसे कम सकता है?

आपने अक्सर सुना होगा के, "मेरा दोस्त ग्राफ़िक डिज़ाइनर है, और वो घर से ही ऑनलाइन काम करता है और उसके अकाउंट में पैसे आ जाते हैं.". आपको विश्वास नहीं होता होगा लेकिन ये सच है और आप भी घर बैठकर पैसे कम सकते हैं अगर एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन जाते हैं तो, वो तो आप बन ही जायेंगे अगर इस ब्लॉग को निरंतर पढ़ते रहेंगे. चाहे तो इसे आप सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.
अगर आप पहले से ही ग्राफ़िक डिजाइनिंग जानते हैं तो अपना सेटअप घर पर ही लगाकर बस शुरू हो जाइये. इसके लिए सबसे पहले आपको इन्टरनेट की जरुरत होगी. क्योंकि हमें बहुत सरे मेल्स करने पड़ेंगे और उसके लिए बार-बार साइबर कैफ़े नहीं जाया जा सकता. बेहतर यही होगा के आप नेट सेटर खरीद लीजिये और

2 comments: