Sunday, 25 November 2012

PAN Tool CorelDraw - कैसे इस्तेमाल करते हैं?


Pan Tool को Hand Tool के नाम से भी जाना जाता है. यह डिजाइनिंग से जुड़े सभी सॉफ्टवेर में होता है. इसकी मदद से आप डिजाईन को इधर से उधर ड्रैग कर सकते है. जैसे टेबल पर रखी किसी किताब को हाथ की मदद से सरकाते हैं ठीक वैसे ही यह टूल भी आपके पेज को हाथ से पकड़कर इधर उधर कर सकता है., लेकिन यहाँ पर पूरी टेबल मूव होगी, सिर्फ किताब नहीं. यह हम डिजाईन के बहतर View के लिए करते हैं. इस टूल की Shortkey, H है.
टूल को सेलेक्ट करने के बाद माउस के लेफ्ट क्लिक से पेज को पकडे और फिर ड्रैग करना शुरू करें. इस टूल के सेलेक्ट होने के बाद अगर आप पेज में Zoom करना चाहते हैं तो Scroll Button की मदद से कर सकते हैं. साथ ही अगर यही काम आप कीबोर्ड की मदद से करना चाहते हैं तो निचे लिखी हैडिंग पढ़े.  

Shortcut Key: Alt + Arrow Up/Down/Left/Right
अगर आप पेज को बिना माउस की सहायता के मूव करना चाहते हैं तो Alt बटन दबाएँ और फिर जिधर भी मूव करना है वो Arrow Key दबाएँ. जैसे आपको दायें तरफ मूव करना है तो Right Arrow दबाएँ. इसकी प्रैक्टिस करें और अब आप Corel का एक और टूल इस्तेमाल करना जान गए हैं. अगले आर्टिकल में हम Freehand Tool के बारे में जानेंगे.

No comments:

Post a Comment