Monday, 22 May 2017

CorelDraw में Flex या Hoardings के Design कैसे बनायें?

जैसे सभी डिजाईन बनते हैं वैसे ही Flex या होअर्डिंग के डिजाईन भी बनते हैं. होअर्डिंग के डिजाईन बनाते समय कुछ जरुरी चीज़ें है जिनका ध्यान रखना होता है. जैसे पहले तो साइज़ - ज्यादातर होअर्डिंग 20x10 स्क्वायर फीट के होते हैं और सामान्य बैनर 5x3 या 6x3 के होते हैं. इसके लिए आपको जरुरी है की साइज़ पहले पता होना चाहिए.

अगर आपका कस्टमर बोलता है के मुझे जो भी नार्मल साइज़ होता होगा इसके लिए आपका साइज़ 20x10 स्क्वायर फीट होगा. और बैनर के लिए 5x3 स्क्वायर फीट होगा. अब साइज़ का तो यहाँ क्लियर हो गया आगे सबसे जरुरी हमारे कंप्यूटर की इतनी RAM नहीं होती के हम बड़े साइज़ पर डिटेल में काम कर पायें. इसके लिए फाइल को मैन्युअली हम अगर 20x10 स्क्वायर फीट है तो इसे 5 गुना छोटा बना के चलते हैं. मतलब हम अपने कोरेल में जो साइज़ बनायेंगे वो होगा 4x2 स्क्वायर फीट. और हम ज्यादातर इंच में काम करते हैं तो हम सेट करेंगे 48x24 इंच. लेकिन बैनर में हम वही साइज़ लेकर चलते हैं जो बनाना है. ऐसा हम तभी करेंगे जब हमारा कंप्यूटर थोडा हल्का है और हमें detailing में काम करना है. तो यहाँ तक आप समझ गए के साइज़ क्या होता है और बड़े साइज़ को हलके कंप्यूटर में 5 गुना Resize करके काम करते हैं.

अब आगे होअर्डिंग में क्या बनाना होता है. ज्यादातर आपका ग्राहक आपको बता देगा के क्या बनाना है उसे बोलिए के सर एक पेपर पर बना के दिखा दीजिये आप क्या सोच रहे हैं, अगर वो तुम्हे बोले के तुम्ही बनाओ तो उससे कुछ सवाल पूछो.
  • सर आपका कोई लोगो बना हुआ है? वो दे दीजिये.
  • होअर्डिंग से क्या मेसेज देना चाह रहे हैं, प्रोजेक्ट क्या है, कभी पहले कोई होअर्डिंग बनाया हो वो दिखा दीजिये. 
  • होअर्डिंग में 5 चीज़ें होती है - पहली कंपनी या ब्रांड का नाम. दूसरा वो क्या बोलना चाह रहा है. तीसरी इमेज क्या इस्तेमाल करनी है एक या उससे अधिक. चौथा कांटेक्ट नंबर क्या डालना है. पांचवा कलर स्कीम क्या रहेगी.
  • उसके बाद कुछ नहीं करना इन्टरनेट पर सर्च कीजिये के इस तरह के ब्रांड के कैसे होअर्डिंग होते हैं और कुछ अच्छे डिजाईन जो समझ में आये उन्ही को उल्टा पुल्टा करके अपने कस्टमर की चीज़े डालकर तीन चार आप्शन बना कर दिखा दीजिये. फिर आपको दूसरी बार में पता चल जायेगा के बंदा आखिर चाह क्या रहा है. अगर समझ न आये तो मुझे 9997833350 पर कॉल करके बात कर लेना एक बार के क्या पूछना है मैं कुछ आप्शन भी दे दूंगा इन्टरनेट से ताकि आपकी मदद भी हो जाये. 
अब सबसे पहले कुछ कंपनी के होअर्डिंग नेट पर सर्च करो और देखो के कैसे कैसे बनाया जाते हैं. जैसे
  • पॉलिटिशियन किस तरह से होअर्डिंग बनवाते हैं 
  • प्रोडक्ट वाली कंपनिया कैसे होअर्डिंग बनवाती हैं. 
  • नार्मल NGO या Public Awareness के होअर्डिंग कैसे होते हैं. 
  • सरकारी होअर्डिंग कैसे होते हैं. 
  • रियल एस्टेट कंपनी कैसे होअर्डिंग बनाती है. 
  • सर्विसेज से जुडी कंपनियों के होअर्डिंग कैसे होते हैं. 
यही सब प्रैक्टिस करके आप को अंदाज़ा लग जायेगा के होअर्डिंग कैसे बनाया जाता है. कम से कम 20 होअर्डिंग के डिजाईन नेट से डाउनलोड कर हूँ-ब-हूँ बनाने की कोशिश करें. अपना कुछ अलग ही ब्रांड बनाये उसका लोगो अपने आप ही डिजाईन करें और मेरे साथ शेयर करें मैं आपको सिखाने में आपकी मदद करूँगा. मेरा whatsapp नंबर ऊपर दिया हुआ है. ब्लॉग पर नयी जानकारीयों को प्राप्त करने के लिए, निचे दिए गए Youtube Subscribe Button पर क्लिक जरूर करें.

6 comments:

  1. how make marriage cards in corel draw,bill book, hordings banner and pumplate plz guide me......

    ReplyDelete
    Replies
    1. Hindi Tutorials: Coreldraw में Flex या Hoardings के Design कैसे बनायें? >>>>> Download Now

      >>>>> Download Full

      Hindi Tutorials: Coreldraw में Flex या Hoardings के Design कैसे बनायें? >>>>> Download LINK

      >>>>> Download Now

      Hindi Tutorials: Coreldraw में Flex या Hoardings के Design कैसे बनायें? >>>>> Download Full

      >>>>> Download LINK ec

      Delete
  2. मैं जल्द ही अपडेट करूँगा.

    ReplyDelete
  3. Hindi Tutorials: Coreldraw में Flex या Hoardings के Design कैसे बनायें? >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Hindi Tutorials: Coreldraw में Flex या Hoardings के Design कैसे बनायें? >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Hindi Tutorials: Coreldraw में Flex या Hoardings के Design कैसे बनायें? >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK Qu

    ReplyDelete