सबसे खास चीज़ों में से एक है Table Tool का इस्तेमाल करना. अगर आपको टेबल टूल की जानकारी न मिली तो आप मिनटों का काम घंटो में करेंगे. यहां मैं आपको इस टूल से जुडी टोटल जानकारी दूंगा.
मान लीजिये आपको कुछ ऐसी टेबल बनानी है जो निचे इमेज में दिखाई गयी है तो उसे बनाने के लिए आप क्या करेंगे?? आप इसे जो सबसे सही तरीखा है उससे बनाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए.
सबसे पहले हम देखेंगे के टोटल कितने बॉक्स बने हुए हैं. यहाँ देखते हैं के ऊपर से निचे 5 और दायें से बाएं भी 5 बॉक्स बने हुए हैं. इसके लिए हम टेबल टूल सेलेक्ट करते हैं. निचे इमेज में हाईलाइट किया गया है.
अब इस टूल को सेलेक्ट करते ही ऊपर कुछ options दिखाई देंगे. सबसे पहले उसमे सेटिंग कर लेते हैं.
जैसे Rows और Columns को 5-5 कर लेते हैं. मतलब आपको जितने भी बॉक्स चाहिए उतना यहाँ फीड करके आप जब माउस से ड्रैग करेंगे तो इतने ही बॉक्स बनेंगे. अब जरा माउस से ड्रैग करके देखिये. कुछ ऐसा ऑब्जेक्ट बनेगा जो निचे दिखाई दे रहा है.
अब इस ऑब्जेक्ट को अपने इच्छानुसार शेप देकर फिर टेक्स्ट टूल सेलेक्ट करें. और पहले बॉक्स में डबल-क्लिक करदे तो कुछ ऐसा आप्शन आएगा. निचे देखिये.
ये जो डॉटेड लाइन्स दिख रही हैं इसका मतलब है के ये टेक्स्ट-बॉक्स बन गया है. अब आप इसमें टाइप भी कर सकते हैं लेकिन वो दिखेगा नहीं. उसके लिए आपको ये डॉटेड लाइन्स इस पहले बॉक्स के चारो कोनो तक ले जानी होंगी. उसके लिए कुछ ऐसा कीजियेगा.
Pick Tool से ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करिए. फिर एक बार और क्लिक कीजिये जब तक + का निशान नहीं दिखाई देता. फिर उसके बाद पूरे टेबल को सेलेक्ट कर लीजिये जैसे निचे इमेज में दिखाई दिया है.
मान लीजिये आपको कुछ ऐसी टेबल बनानी है जो निचे इमेज में दिखाई गयी है तो उसे बनाने के लिए आप क्या करेंगे?? आप इसे जो सबसे सही तरीखा है उससे बनाने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए.
सबसे पहले हम देखेंगे के टोटल कितने बॉक्स बने हुए हैं. यहाँ देखते हैं के ऊपर से निचे 5 और दायें से बाएं भी 5 बॉक्स बने हुए हैं. इसके लिए हम टेबल टूल सेलेक्ट करते हैं. निचे इमेज में हाईलाइट किया गया है.
जैसे Rows और Columns को 5-5 कर लेते हैं. मतलब आपको जितने भी बॉक्स चाहिए उतना यहाँ फीड करके आप जब माउस से ड्रैग करेंगे तो इतने ही बॉक्स बनेंगे. अब जरा माउस से ड्रैग करके देखिये. कुछ ऐसा ऑब्जेक्ट बनेगा जो निचे दिखाई दे रहा है.
अब इस ऑब्जेक्ट को अपने इच्छानुसार शेप देकर फिर टेक्स्ट टूल सेलेक्ट करें. और पहले बॉक्स में डबल-क्लिक करदे तो कुछ ऐसा आप्शन आएगा. निचे देखिये.
ये जो डॉटेड लाइन्स दिख रही हैं इसका मतलब है के ये टेक्स्ट-बॉक्स बन गया है. अब आप इसमें टाइप भी कर सकते हैं लेकिन वो दिखेगा नहीं. उसके लिए आपको ये डॉटेड लाइन्स इस पहले बॉक्स के चारो कोनो तक ले जानी होंगी. उसके लिए कुछ ऐसा कीजियेगा.
Pick Tool से ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करिए. फिर एक बार और क्लिक कीजिये जब तक + का निशान नहीं दिखाई देता. फिर उसके बाद पूरे टेबल को सेलेक्ट कर लीजिये जैसे निचे इमेज में दिखाई दिया है.
अब इसके बाद आपको इस बॉक्स का मार्जिन एडिट करना होगा. मतलब Formatting में हम टेक्स्ट या किसी भी ऑब्जेक्ट के चारो तरफ कितना स्पेस छोड़ना है उसे Margin कहते हैं. इसमें आटोमेटिक होता है. सेलेक्ट करने के बाद ऊपर कुछ ऐसा आप्शन होगा और उसको आप न्यूनतम पर सेट कर देंगे. निचे इमेज देखिये.
अब निचे टेबल में टेक्स्ट बॉक्स ऑटोमेटिकली सेट हो गया है. अब बस आपको टेक्स्ट लिखना है अच्छा सा फॉण्ट सेलेक्ट करके टेक्स्ट साइज़ छोटा करके लिखना शुरू करो. अब जो अगले बॉक्स में लिखना है उसके लिए बस टैब दबाइए. एक आप्शन आएगा उसे ओके कर दीजिये. अब दुसरे बॉक्स में आटोमेटिक चले जाओगे. प्रैक्टिस करके देखिये आपको कोई परेशानी हो रही है तो निचे कमेंट में लिखें.
अभी आपको अगला टूल - Drop Shadow सिखाया जायेगा जो कोरेल का एक बेहतरीन टूल है.
Drop Shadow के लिए यहाँ क्लिक करें - Drop Shadow Tool in Hindi - CorelDraw.
table tool ka upyog large samay box ki size alg alg rakhni ho to kya
ReplyDeleteKrna padta hai
marign ka upyog krna pdta h
ReplyDelete