Thursday 22 November 2012

Virtual Segment Delete Tool CorelDraw : Hindi Tutorial



Definition and Use of Virtual Segment Delete Tool
यह टूल भी Knife Tool और Eraser Tool की तरह ही काम करता है. परन्तु इसका अंदाज़ और से हटकर है. Digital Illustrators के लिए यह बड़ा ही कामयाब टूल है. मान लीजिये आपने दो बॉक्स बनाये हैं और आपने एक के ऊपर एक करके Overlap किया है. तो आप बिना बॉक्स को White Color में बदले निचले बॉक्स की ओवरलैप हो रही लाइन्स को डिलीट कर सकते हैं. बस इस टूल को Select करो और उन लाइन के ऊपर से ड्रैग करदो जिन्हें आप नहीं चाहते. 

यह टूल बेहतरीन साबित होता है जब आप Tracing करते हैं या कोई ऑब्जेक्ट बनाना चाहते हैं. अभी आप इस टूल के महत्त्व को नहीं समझ पाएंगे. बहुत से लोग तो इस टूल को कभी इस्तेमाल ही नहीं करते और दुसरे तरीकों से काम करते हैं वो नहीं जानते के CorelDraw एक बहतरीन सॉफ्टवेर है और इसमें सभी तरह के आप्शन मोजूद हैं.
अगले टुटोरिअल में हम Zoom Tool के बारे में बात करेंगे. 

No comments:

Post a Comment