Definition and Use of Pick
Tool
यह एक ऐसा टूल है जो
डिजाइनिंग से जुड़े हुए सभी सॉफ्टवेर में होता है. इसे हमें किसी ऑब्जेक्ट या
टेक्स्ट बॉक्स को सेलेक्ट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं, इसके जरिये हम किसी
ऑब्जेक्ट को एक जन्गह से दूसरी जन्गह भी ले जा सकते हैं, और साथ भी उसे छोटा या
बड़ा भी कर सकते हैं. लेकिन अगर आप किसी ऑब्जेक्ट को लॉक कर चुके हैं उसे मूव नहीं
कर पाएंगे.
More Use of Pick Tool
किसी ऑब्जेक्ट के घुमाने के
लिए:
यह CorelDraw का सबसे आवश्यक टूल है. इसकी मदद से किसी ऑब्जेक्ट पर क्लिक करने पर उसके चारो और ब्लैक डॉट्स बन जाते हैं और बीच में एक क्रॉस-मार्क, उसे क्रॉस-मार्क पर क्लिक करने पर वह सर्किल बन जाता है. अब आप इस ऑब्जेक्ट को घुमा भी सकते हैं. अब आप उस सर्किल को मूव करके कहीं और रखे और दोबारा ऑब्जेक्ट को घुमाकर देखे आप इसके फायदे जान जायेंगे. साथ ही रोटेट करते समय उसमें कुछ और आप्शन होते हैं जैसे Skew.
यह CorelDraw का सबसे आवश्यक टूल है. इसकी मदद से किसी ऑब्जेक्ट पर क्लिक करने पर उसके चारो और ब्लैक डॉट्स बन जाते हैं और बीच में एक क्रॉस-मार्क, उसे क्रॉस-मार्क पर क्लिक करने पर वह सर्किल बन जाता है. अब आप इस ऑब्जेक्ट को घुमा भी सकते हैं. अब आप उस सर्किल को मूव करके कहीं और रखे और दोबारा ऑब्जेक्ट को घुमाकर देखे आप इसके फायदे जान जायेंगे. साथ ही रोटेट करते समय उसमें कुछ और आप्शन होते हैं जैसे Skew.
Control Key के साथ रोटेट करने पर आपको ज्यादा सहुलियत होगी.
Shift Key के साथ मूव करने पर आप एक सीधी रेखा में मूव कर पाएंगे.
Shift Key के साथ मूव करने पर आप एक सीधी रेखा में मूव कर पाएंगे.
डुप्लीकेट बनाने के लिए:
अगर आप किसी ऑब्जेक्ट का डुप्लीकेट बनाना चाहते हैं तो Control Button दबाकर पिक टूल के साथ ऑब्जेक्ट को मूव करें और उसे जहाँ पर ले जाना है वहां राईट क्लिक करें, ध्यान रहे आपको लेफ्ट क्लिक उस समय तक दबाकर रखना है जब तक की आप राईट क्लिक नहीं दबा देते. अब आप देखेंगे के ऑब्जेक्ट जहाँ पर मोजूद था वहां भी है और आपने उसकी एक कॉपी भी बना ली है. यह Corel का कमाल है.
अगर आप किसी ऑब्जेक्ट का डुप्लीकेट बनाना चाहते हैं तो Control Button दबाकर पिक टूल के साथ ऑब्जेक्ट को मूव करें और उसे जहाँ पर ले जाना है वहां राईट क्लिक करें, ध्यान रहे आपको लेफ्ट क्लिक उस समय तक दबाकर रखना है जब तक की आप राईट क्लिक नहीं दबा देते. अब आप देखेंगे के ऑब्जेक्ट जहाँ पर मोजूद था वहां भी है और आपने उसकी एक कॉपी भी बना ली है. यह Corel का कमाल है.
अब हम अगले Tutorial में Shape Tool के बारे में जानेंगे.
Hindi Tutorials: Pick Tool Coreldraw : Hindi Tutorial >>>>> Download Now
ReplyDelete>>>>> Download Full
Hindi Tutorials: Pick Tool Coreldraw : Hindi Tutorial >>>>> Download LINK
>>>>> Download Now
Hindi Tutorials: Pick Tool Coreldraw : Hindi Tutorial >>>>> Download Full
>>>>> Download LINK IT