हम नाम से ही अंदाज़ा लगा
सकते हैं के यह टूल क्या करता होगा. यह भी इसके हिंदी अर्थ चाकू की तरह काम करता
है. आप किसी ऑब्जेक्ट के हिस्से को काटना चाहते हैं तो यह टूल लीजिये और उसके नोड
पर चला दीजिये, फिर देखें की वह कैसे उस अनचाहे हिस्से को काटकर अलग कर देता है.
इसमें आपको दो तरह के आप्शन मिलेंगे.
जब आप इस टूल को सेलेक्ट
करते हैं तो ऊपर दो आप्शन दिखाई देते हैं.
Keep as one object और Auto-close on cut ये दोनों आप्शन अलग तरीके से काम करते हैं. अगर आपने Keep as one object सेलेक्ट किया है और आप किसी ऑब्जेक्ट पर चाकू चलाते हो तो आपके द्वारा काटा हुआ भाग कट तो जायेगा पर वो तुरंत डिलीट भी हो जायेगा. लेकिन अगर आप कटा हुआ हिस्सा बरकरार रखना चाहते हैं तो दूसरा आप्शन Auto-close on cut सेलेक्ट करें और Knife Tool का इस्तेमाल करें.
Keep as one object और Auto-close on cut ये दोनों आप्शन अलग तरीके से काम करते हैं. अगर आपने Keep as one object सेलेक्ट किया है और आप किसी ऑब्जेक्ट पर चाकू चलाते हो तो आपके द्वारा काटा हुआ भाग कट तो जायेगा पर वो तुरंत डिलीट भी हो जायेगा. लेकिन अगर आप कटा हुआ हिस्सा बरकरार रखना चाहते हैं तो दूसरा आप्शन Auto-close on cut सेलेक्ट करें और Knife Tool का इस्तेमाल करें.
वैसे तो इस टूल को बहुत कम
इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन फिर भी अगर आप इसे उसे करना चाहते हैं तो दिए गए
तारीखे से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको इस टूल की ज्यादा जानकारी चाहिए तो मुझे
मेल करें. अगले टुटोरिअल में हम Eraser
Tool के बारे में जानेंगे.
Sir mujhe ye bataye ki coraldraw mai kitne option hai...
ReplyDeleteकोरेल में बहुत सारे आप्शन हैं किसी भी काम को करने के लिए. ये इस बात पर फर्क पड़ता है के आप करना क्या चाहते हैं.
DeleteKya corel draw m script k bare m b bta skte ho..
ReplyDelete