Friday 30 June 2017

B-Spline Tool CorelDraw - कैसे इस्तेमाल करें?

Floral Patterns और Designs बनाने के लिए इस टूल का इस्तेमाल किया जाता है. जब आपको Pen Tool का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं आता तो शुरुआत में इससे काम चला सकते हैं. ये टूल भी CorelDraw का मजेदार टूल है. इसमें जहाँ पर पहले क्लिक किया जाता है वहां से Curve शुरू होता है और जहाँ दूसरा क्लिक किया जाता है वो Curve को एक दिशा देता है. जैसे निचे इमेज में दिखाया गया है. ध्यान से देखिये.

इसमें लाइन को ख़त्म करने के लिए Control Key दबाकर Double Click करना होता है. इस टूल के जरिये ट्रेसिंग बड़े अच्छे से होती है निचे इमेज में ट्रेसिंग कैसे करते हैं वो दिखाया गया है. अगर लाइन के Pressure को तोडना हो तो Alt Key से आखिरी Node पर क्लिक करना होता है जैसे Pen Tool में बताया गया था. निचे वाली इमेज को ध्यान से देखिये.


अगर इसे इस्तेमाल करने में कोई समस्या है तो मुझे 9997833350 पर Whatsapp करें, मैं हर संभव मदद करूँगा. नए Tutorials की जानकारी के लिए ब्लॉग को Subscribe, Follow और शेयर करना न भूलें. ब्लॉग पर नयी जानकारीयों को प्राप्त करने के लिए, निचे दिए गए Youtube Subscribe Button पर क्लिक जरूर करें.